Current Affaire One Liner in Hindi 14 February 2021

करंट अफेयर्स वन लाइनर इन हिंदी 14 फरवरी ( Current Affaire One Liner in Hindi 14 February 2021 )

ऑनलाइन, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए एक लाइनर में दैनिक, साप्ताहिक और मासिक आधार पर करंट अफेयर्स Current Affairs on Daily, Weekly and Monthly basis in one liner for Competitive Exam Preparations online )

Current Affaire One Liner in Hindi 14 February 2021

करंट अफेयर्स वन लाइनर इन हिंदी 14 फ़रवरी 2021( Current Affaire One Liner in Hindi 14 february 2021 ) 14 फरवरी 2021 को हिंदी में सामान्य ज्ञान संबंधी प्रश्नोत्तरी ( General Knonwldge Quiz on 14th February 2021 in Hindi ) अलग - अलग बोर्ड परीक्षा ( Important Question for Separate Bord Examination or in Goverment Job )

Q1- 1 अगस्त , 2020 को पहली व्यापार माला एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हुआ 

उत्तर - दिल्ली के किशनगंज और त्रिपुरा के जिरानिया के मध्य 

Q2- 31 जुलाई , 2020 को कोविङ -19 महामारी के प्रसार से निपटने हेतु मध्य रेलवे की मुंबई डिवीजन द्वारा डिजाइन किया गया स्वास्थ्य सहायक रोबोट ' रक्षक ' सौंपा गया

उत्तर -  बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल , बाइकुला ( भायखला ) , मुंबई को 

Q3- 19 अगस्त , 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ( एएआई ) के तीन हवाई ( अड्डों जयपुर , गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम ) को सार्वजनिक निजी भागीदारी ( पीपीपी ) के तहत 50 वर्ष की अवधि के लिए पट्टे पर दिए जाने हेतु मंजूरी प्रदान की है । तीनों हवाई अड्डे पट्टे पर दिए जाएंगे

उत्तर - अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड को 

Q4- राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र स्थापित है 

उत्तर - नई दिल्ली में 

Q5- नागर विमानन महानिदेशालय ( डीजीसीए ) द्वारा अनुमोदित भारत का पहला ड्रोन ट्रेनिंग स्कूल 

उत्तर - बॉम्बे फ्लाइंग क्लब  

Q6- 28 जुलाई , 2020 को चीन द्वारा हांगकांग में नया सुरक्षा कानून लागू करने के कारण विरोध में हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि को निलंबित करने वाला चौथा देश बना 

उत्तर - न्यूजीलैंड ( अन्य तीन देश- ऑस्ट्रेलिया , कनाडा और ब्रिटेन ) 

 Q7- इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ( IEX ) की एक पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई के रूप में पहले राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन वितरण आधारित नेचुरल गैस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ' इंडियन गैस एक्सचेंज ' ( आईजीएक्स ) का शुभारंभ किया गया 

उत्तर - 15 जून , 2020 को

Q8- 12 जून , 2020 को पूरी तरह डिजिटल होने वाला पहला निर्माण संगठन बना

उत्तर - भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI )

Q9- जून , 2020 में मध्य रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल ( आरपीएफ ) द्वारा नोवेल कोरोनावायरस प्रकोप के मद्देनजर महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और उनके शरीर के तापमान का पता लगाने हेतु तैनात किया गया है 

उत्तर - रोबोट ' कैप्टन अर्जुन ' 

 Q10- जून , 2020 में भारतीय रेलवे द्वारा डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन ( मालवाहक ट्रेन ) को चलाया गया 

उत्तर - गुजरात के पालनपुर से बोटाद रेलवे स्टेशन के मध्य 

 Q11- जून , 2020 में अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स द्वारा जारी विश्व की 100 उच्चतम भुगतान पाने वाले मशहूर हस्तियों की सूची 2020 में शामिल शीर्ष तीन हस्तियां हैं 

उत्तर - प्रसिद्ध अमेरिकी मॉडल काइली जेनर ( 590 मिलियन डॉलर ) , प्रसिद्ध अमेरिकी गायक एवं संगीतकार कान्ये वेस्ट ( 170 मिलियन डॉलर ) और स्विट्जरलैंड के प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ( 106.3 मिलियन डॉलर ) 

Q12- विश्व की 100 उच्चतम भुगतान पाने वाले मशहूर हस्तियों की सूची 2020 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं 

उत्तर - बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ( 52 वें स्थान पर , 48.5 मिलियन डॉलर )

Q13- प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स द्वारा 20 मई , 2020 को जारी विश्व के 100 उच्चतम भुगतान पाने वाले एथलीटों की सूची , 2020 में शामिल शीर्ष 3 एथलीट हैं 

उत्तर - रोजर फेडरर ( 106.3 मिलियन डॉलर ) , क्रिस्टियानो रोनाल्डो ( 105 मिलियन डॉलर ) और लियोनेल मेसी ( 104 मिलियन डॉलर ) में 

Q14- विश्व के 100 उच्चतम भुगतान पाने वाले एथलीटों की सूची , 2020 में शामिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं 

उत्तर - विराट कोहली ( 66 वें स्थान पर , 26 मिलियन डॉलर ) 

Q15- 18 मई , 2020 को भारतीय रेलवे ने मेक इन इंडिया पहल के तहत निर्मित 12000 हॉर्स पॉवर वाले अपने सबसे शक्तिशाली रेल इंजन का परिचालन किया । इस लोको रेल इंजन को 60027 नंबर के साथ नाम दिया गया

उत्तर - डब्ल्यूएजी 12 ( WAG 12 ) 

Q16- भारतीय रेलवे का सबसे शक्तिशाली रेल इंजन निर्मित किया गया है मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोको फैक्ट्री ( बिहार ) में में पहली बार भारतीय रेलवे के सबसे शक्तिशाली रेल इंजन का परिचालन किया गया 

उत्तर - पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन से बरवाडीह तक 

Q17- 13 मई , 2020 को विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक , 2020 में भारत को स्थान प्राप्त हुआ है 

उत्तर - 74 वां

Q18- वैश्विक ऊर्जा सूचकांक , 2020 में शीर्ष 3 देश हैं 

उत्तर - स्वीडन , स्विट्जरलैंड और फिनलैंड 

Q18- मई , 2020 में कोविङ 19 संक्रमण के परीक्षण हेतु कम लागत वाली भारत की पहली पेपर स्ट्रिप्स तकनीक ' फेलुदा ' विकसित की गई है 

उत्तर - वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की घटक प्रयोगशाला इंस्टीट्यूट ऑफ जेनॉमिक्स एंड इंटेग्रेटिव बायोलॉजी ( CSIR - IGIB ) के वैज्ञानिकों द्वारा

 Q19- मई , 2020 में कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पहली स्वदेशी एंटीबॉडी डिटेक्शन किट एलिसा ' ( Enzyme Linked Immune Sorbent As say ) विकसित की गई है । 

उत्तर - पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान द्वारा 

Q20- 30 अप्रैल , 2020 को भौगोलिक संकेत ( जीआई ) टैग प्रदान किया गया है 

उत्तर - मणिपुर के काले चावल ( चक - हाओ ) , गोरखपुर टेराकोटा और कोविलपट्टी की कदलई मित्तई को 

Q21- 20 अप्रैल , 2020 को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटित किया गया दापोरिजो पुल निर्मित किया गया है 

उत्तर - सुबनसिरी नदी पर 

Q22- कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के दिल की धड़कन को दूर से सुनने और उसे रिकॉर्ड करने में मदद करने हेतु डिजिटल स्टेथोस्कोप ' आयुसिंक ' विकसित किया गया है

उत्तर - आईआईटी , बॉम्बे द्वारा 

Q23- विश्व का सबसे गर्म और बड़ा ज्वालामुखी ( Longest & Hottest Shied Volcano ) घोषित किया गया है

उत्तर - पौहोनू ज्वालामुखी ( हवाई द्वीप ) में 

Q24- पूर्व में विश्व का सबसे बड़ा ज्वालामुखी था 

उत्तर - माउना लोआ 

Q25- 28 जनवरी , 2020 को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा वर्ष 2019 का ऑक्सफोर्ड हिंदी शब्द नामित किया गया है 

उत्तर - संविधान 

Q26- 23 जनवरी , 2020 को विश्व का सबसे छोटा सोने का सिक्का जारी करने वाला देश है

उत्तर - स्विट्जरलैंड 

Q27- विश्व के सबसे छोटे सोने के सिक्के पर आकृति उकेरी गई है

उत्तर - महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की 

Q28- 21 जनवरी , 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटित दूसरा एकीकृत चेकपोस्ट है 

उत्तर - जोगबनी - विराटनगर 

Q29- अफ्रीका में भारत द्वारा पहला कन्वेंशन सेंटर ( महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर ) निर्मित किया गया है 

उत्तर - नाइजर में 

Q30- एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस ( IRAD ) नामक नई परियोजना विकसित की गई है 

उत्तर - आईआईटी , मद्रास द्वारा 

Q31- जनवरी , 2020 में शुरू की गई एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस ( IRAD ) नामक नई परियोजना पहले शुरू की जाएगी 

उत्तर - 6 राज्यों ( कर्नाटक , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , राजस्थान , तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश ) में 

Q32- 12 जनवरी , 2020 को कोलकाता में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किए गए दो तीव्र गश्ती पोत हैं 

उत्तर - आईसीजीएस ' एनी बेसेंट ' और आईसीजीएस ' अमृत कौर ' 

Q33- आईसीजीएस ' एनी बेसेंट ' और आईसीजीएस ' अमृत कौर ' का निर्माण किया गया है 

उत्तर - गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड , कोलकाता द्वारा 

Q34- 31 जनवरी से 2 फरवरी , 2020 के मध्य नर्मदा महोत्सव का आयोजन 

उत्तर - अमरकंटक , मध्य प्रदेश में 

Q35- 6-10 जनवरी , 2020 के मध्य फ्यूजन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर 8 वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ( ISFT - 2020 ) आयोजित हुआ 

उत्तर - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय , वाईएमसीए , फरीदाबाद ( हरियाणा ) 

Q36- राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ( NAAC ) से A + ग्रेड हासिल करने वाला मध्य प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय 

उत्तर - देवी अहिल्या विश्वविद्यालय , इंदौर 

Q37- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विश्व बौद्ध संग्रहालय और शिक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी 

उत्तर -  सांची में 

Q38- हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2020 को घोषित किया गया है

उत्तर - सुशासन संकल्प वर्ष 

Q39- 6 जनवरी , 2020 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली साइकिल वॉक ' परियोजना की आधारशिला रखी 

उत्तर -  तुगलकाबाद , नई दिल्ली में 

Q40- 6 जनवरी , 2020 को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF ) ने वर्ष 2020 को मनाने का निर्णय लिया है 

उत्तर - गतिशीलता वर्ष ( Year of Mobility ) के रूप में 

Q41- 5 जनवरी , 2020 को जेसीपीओए ( Joint Comprehensive Plan of Action ) परमाणु समझौते से अलग होने वाला देश है 

उत्तर - ईरान 

Q42- 5 जनवरी , 2020 को दृष्टिहीन लोगों के लिए नेविगेशन सुविधा शुरू करने वाला उत्तर भारत का पहला रेलवे स्टेशन है

उत्तर - चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन

 Q43- जनवरी , 2020 में भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड को वर्ष 2017-18 में कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान किया गया है - खाद्यान्न उत्पादन श्रेणी 

उत्तर - 2 में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु 

Q44- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) द्वारा मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र की स्थापना की जाएगी 

उत्तर - चल्लकेरे , कर्नाटक में 

Q45- तेलंगाना सरकार ने वर्ष 2020 को घोषित किया है 

उत्तर - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) वर्ष 

Q46- 31 दिसंबर , 2019 को वायु सेना के 41 वें स्क्वाड्रन , आर्ट्स में नई नेविगेशन प्रणाली से युक्त विमान शामिल किया गया है , वह है 

उत्तर -  डॉर्नियर 228 

Q47- 28-30 दिसंबर , 2019 के मध्य भारतीय इतिहास कांग्रेस का 80 वां वार्षिक सत्र आयोजित हुआ

उत्तर - कन्नूर ( केरल ) में 

Q48- 28 दिसंबर , 2019 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों द्वारा जब्त की गई संपत्तियों की ऑनलाइन नीलामी हेतु लांच किया 

उत्तर - ई - विक्रय ( eB क्रय ) प्लेटफॉर्म 

Q49- 25 दिसंबर , 2019 को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हरियाणा में डिजिटल गांव घोषित किया 

उत्तर - रेवाड़ी जिले में स्थित गांव गुरावड़ा को 

Q50- 24 दिसंबर , 2019 को केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भारत की प्रथम लंबी दूरी की सीएनजी बस का अनावरण किया । यह परियोजना कार्यान्वित की गई है 

उत्तर - इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ( IGL ) द्वारा 

Q51- 19 दिसंबर , 2019 को अपनी तरह के भारत के पहले ' वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स ' ( Vow ) क्लिनिक को लांच किया गया

उत्तर - पुणे , महाराष्ट्र में 

Q52- 13 दिसंबर , 2019 को विशाखापत्तनम स्थित आंध्र प्रदेश विश्वविद्यालय में उद्घाटन

उत्तर - आंध्र प्रदेश के पहले वर्चुअल पुलिस स्टेशन का 

Q53- ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का वर्ड ऑफ द ईयर , 2019

उत्तर - क्लाइमेट इमरजेंसी 

Q54- दिसंबर , 2019 में तमिलनाडु में भारत की पहली लिग्नाइट आधारित 500 मेगावॉट की तापीय इकाई शुरू की गई है 

उत्तर - भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ( BHEL ) द्वारा 

Q55- 24 नवंबर , 2019 को भारतीय रेलवे वित्तीय प्रबंध संस्थान ( IRIFM ) का शुभारंभ

उत्तर - सिकंदराबाद में 

Q56- दुनिया का पहला ब्लॉकचेन आधारित कार्बन ट्रेडिंग एक्सचेंज लांच 

उत्तर - सिंगापुर में 

57- देश का पूर्णतः विद्युतीकृत राज्य बना

उत्तर - तेलंगाना


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट